चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य ----


1) "दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।"

2)
"किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए --- सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।"

चाणक्‍य

एक समय की बात है। चाणक्य अपमान भुला नहीं पा रहे थे। शिखा की खुली गांठ हर पल एहसास कराती कि धनानंद के राज्य को शीघ्राति शीघ्र नष्ट करना है। चंद्रगुप्त के रूप में एक ऐसा होनहार शिष्य उन्हें मिला था जिसको उन्होंने बचपन से ही मनोयोग पूर्वक तैयार किया था।

श्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता - ऊँचाई-A Poem by Shri Atal Bihari Bajpai

अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता - ऊँचाई


ऊँचाई 
ऊँचे पहाड़ पर,
पेड़ नहीं लगते,
पौधे नहीं उगते,